---- विज्ञापन ----
News24
कीव: रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूसी सेना कीव के अंदर है। लगातार हमले हो रहे हैं। इस बीच रूसी राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कीव छोड़ दिया है, वो लवॉव के चले गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की कल हुए हमले के बाद राजधानी कीव छोड़ कर भाग गए हैं।
भाग गए Zelensky?
व्याचेस्लाव वोलोडिन ने दावा किया जा रहा है कि जेलेंस्की ने जल्दबाजी में कीव छोड़ दिया। वह कल यूक्रेन की राजधानी में नहीं था। अपने दल के साथ, वह ल्वोव शहर भाग गया, जहाँ वह और उसके सहायकों के साथ है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है वो पहले ही बनाकर रख लिया गया था।
इसके पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने दावा किया था कि वो कीव में ही हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वे देश छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं। जेलेंस्की ने कहा था कि रूस से लड़ने के लिए हथियारों की जरूरत है. वे अकेले ही रूसी सेना का सामना कर रहे हैं।
यूक्रेन में हालात हर पर बदल रहे हैं। रूसी सेना आज तीसरे दिन यूक्रेन के शहरों पर गोले दाग रही है। नोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है। खारकीव के और राजधानी कीव में रूसी सेना घुसे हुए हैं। वहां के आम लोग हाथ में बंदूकें लेकर उतर गए हैं। सड़क पर स्ट्रीट फाइट चल रही है। इस बीच आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं। इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है।
28 देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि ब्रिटेन और अमेरिका सहित कुल 28 देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं और ये देश रूस का सामना करने के लिए हथियार देंगे। इसके पहले हालातों को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए 600 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता देने का ऐलान किया। यूक्रेन की मदद करने के लिए नीदरलैंड वहां 200 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल भेजेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.