---- विज्ञापन ----
News24
सौरव कुमार, पटना: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज सगाई हो गई। तेजस्वी यादव की सगाई एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से हुई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं।
तेजस्वी की सगाई का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है। जानकारी के मुताबिक सगाई में करीब 50 खास रिश्तेदार शामिल हुए।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लग रहे थे लेकिन उन्होंने इशारों में ही इस बात का इशारा किया था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही वो जीवन की नई पारी की शुरूआत करेंगे।
आपको बता दें कि लालू यादव के 7 बेटी और 2 बेटे हैं। तेजस्वी यादव सबसे छोटे हैं। हालांकि, तेजस्वी यादव को लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है। लालू की गैरमौजूदगी में वे ही पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं। अभी तेजस्वी बिहार में विपक्ष के नेता भी हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं। वे 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं। तेजस्वी क्रिकेट भी हाथ अजमा चुके हैं। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं। वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी 2018 में हुई थी। उनकी शादी चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी। तेज प्रताप और एश्वर्या ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब दोनों का तलाक हो चुका है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.