(विपिन श्रीवास्तव) भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के पोस्ट पर सोशल मीडिया में एक विवादित फोटो शेयर किया गया है। इसमें उनकी शेयर की गई फोटो को एडिट कर धमकी दी गई है।
इस फोटो के शेयर होने के बाद माहौल गरमा गया है। यूजर हैदर खान की इस पास्ट का जवाब देते हुए रामेश्वर शर्मा ने लिखा है कि 'चाकू पीठ में नहीं सीने पर मारना मियां, इंसाफ देना-दिलाना और लेना बहुत अच्छे से आता है हमें। अपने पूर्वजों से पूछ लेना...जय श्रीराम।'
दरअसल बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में होने की चलते शनिवार को प्रोटेम स्पीकर ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब वे इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात करते हुए ऐसे लोगों को चेतावनी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि रामेश्वर शर्मा खुद विधायक बनने से पहले बजरंग दल के संयोजक रह चुके हैं। कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी एक शख्स ने उन्हें कमलेश तिवारी की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी थी जिसे विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा लिखवाई गयी एफआईआर के बाद बिहार से गिरफ्तार किया गया था।
तुम नामज पढ़ो, हमें रामायण पढ़ने दो:
मीडियो से बातचीत के दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। गुंडे, मवाली और इस्लामिक मूवमेंट चलाने वालों से मेरा निवेदन है कि भारत के संविधान के मुताबिक चलो। किसी को तलवार की नोक पर डराओगे, किसी की हत्या करके डराओ तो ये अब हिंदुस्तान डरने वाला नहीं है। जुलूस पर पथराव कारोगे तो वो छत तोड़ी जाएगी जहां से पत्थर आएगा। एक ने धमकी दी है कि जो हाल रिंकू शर्मा का हुआ है वो हाल रामेश्वर शर्मा का हो सकता है। मुगालते दूर रखो अपने, चाहे सिमी के हो या किसी भी आतवंकवादी मूमवमेंट चलाने वाले हो। इस्लाम को मानो, नमाज पढ़ो, तलवार पर की नोक पर डराने की कोशिश की तो उसका परिणाम खतरनाक होगा। तुम शांति से रहो, हमें शांति से रहने दो। तुम नमाज पढ़ो हमें रामायण पढ़ने दो।
पहले रामेश्वर सिंह ने किया था पोस्ट:
पहले रामेश्वर शर्मा ने रिंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने को लेकर सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट डाली थी। इसके बाद एक यूजर ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए फोटो एडिट कर भड़काऊ पोस्ट डाला था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.