---- विज्ञापन ----
News24
इस्लामाबाद: इमरान खान की सरकार आज बच गई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होते ही खत्म हो गई। स्पीकर ने कार्यवाही को 3 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। अब इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को चर्चा होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज गुरुवार को फ्लोर टेस्ट से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने ये जानकारी दी. पूरे पाकिस्तान की नजरें अब आज इमरान खान के होने वाले संबोधन पर टिकी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इमरान कह रहे हैं कि उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रची जा रही है, तो फिर वो खुद इस साजिश का हिस्सा क्यों बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमरान को डर है कि उनके हटने के बाद उनके अपराध सामने आ जाएंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का कहना है कि इमरान को इज्जत से कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। अगर वो इसके लिए तैयार नहीं हैं तो अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें।
इमरान खान अल्पमत में
इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद सहयोगी पार्टियां उनका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। नेशनल असेंबली में कुल सदस्यों की संख्या 342 है। बहुमत के लिए 172 सांसदों का सपोर्ट चाहिए, जो फिलहाल इमरान खान के पास नहीं है। विपक्षी दलों ने इस्लामाबाद में मीटिंग की। इस मीटिंग में असंतुष्ट सांसदों समेत 196 मेंबर मौजूद थे।
इमरान खान ने विपक्ष को दिया ऑफर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कथित तौर पर अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने की शर्त पर असेंबली करने की पेशकश की है। जियो न्यूज ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि इमरान खान ने कहा है कि अगर विपक्ष उनके सुझाव से सहमत नहीं है तो वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक "महत्वपूर्ण व्यक्तित्व" ने नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को इमरान खान का संदेश दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.