---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में एक बड़ी लूट का वीडियो सामने आया है। मुंबई की एक फर्म के ऑफिस में करीब 1 करोड़ रुपए की लूट हुई है। बताया गया कि बुधवार को यह चोरी हुई, जो कैमरे में कैद हो गई। इसमें कई लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में बंदूक है।
सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने चार लोगों को दफ्तर में काम करने वाले लोगों को बंदूक से धमकाते और बैग में नकदी डालते हुए देखा जा सकता है।
और पढ़िए - कहीं आप तो नहीं हो रहे सेक्सटॉर्शन का शिकार? अभी पढ़ें ये खबर और हो जाएं सावधान
घटना मुंबई के मुलुंड इलाके की बताई जा रही है। पंच रास्ता मोहल्ले में वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी के कर्मचारियों को धमकाकर लुटेरे एक करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद बदमाशों ने लूट के बाद फर्म मालिक और उसके दो कर्मचारियों को बाहर से बंद कर दिया व नकदी लेकर कार में सवार होकर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज की जांच कर रही है और लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया गया कि चार लुटेरे आए थे, जिनमें से दो के पास बंदूक थी, और एक अन्य साथी भी कुछ दूर खड़ा इंतजार कर रहा था, जिसकी कार में बैठकर वे फरार हुए।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.