---- विज्ञापन ----
News24
पणजी। गोवा में इस महीने की 14 तारीख को एक ही चरण में मतदान होना है। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं और इस बार आप भी अच्छी टक्कर दे सकती है, ऐसे कयास हैं। वहीं, आप द्वारा तरह तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं। पार्टी द्वारा जनता से एक चांस मांगा जा रहा है। इसके मद्देनजर एक गाना भी लाया जा रहा है, जिसका गुरुवार दिन में टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसमें 'एक चांस केजरीवाल' को दर्शाया गया है और साथ ही अपने इस पूरे गाने के रिलीजिंग टाइम को भी बताया गया।
टीजर में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता से वोट मांगते नजर आ रहे हैं और साथ में आम जनता को भी वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो में आप प्रत्याशी को अच्छे से ट्रीट होते हुए देखा जा सकता है। वहीं, अंत में पूरे गाने को लेकर भी अनाउंसमेंट थी, जहां बताया गया कि आज ही ये गाना भी जारी होगा।
आप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मच अवेटेड टीजर', हमारा कैंपेन गाना, एक चांस केजरीवाल, जो कि गोवा चुनावों के मद्देनजर है, वह आज शाम 5 बजे जारी होगा।'
और पढ़िए – Up Elections 2022: बुलंदशहर में अखिलेश यादव बोले- यूपी में कानून व्यवस्था खराब, सरकार आने पर सपा सभी वादे करेगी पूरे
बता दें कि गोवा समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 10 मार्च होगी। वहीं, बीते दिन केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और गोवा के सभी उम्मीदवारों को इमानदार और पार्टी छोड़कर ना जाने की शपथ दिलाई। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद पार्टी बदलने को धोखेबाजी बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा है। इसलिए हम आज एक शपत पत्र साइन कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.