नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री कंगना रनौत (kangna Ranaut) के बीच चल रही तनातनी के बीच कंगना ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी मौजूद रहीं। जानकारी के अनुसार, लगभग आधे घंटे की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, मैंने आज राज्यपाल कोश्यारी से मुलाक़ात करके अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया। वे यहां हम सभी के अभिभावक हैं। जिस तरह से मेरे साथ सुलूक हुआ है मैंने उन्हें उस बारे में विस्तार से बताया है। मुझे उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा। जिससे हमारे देश के लोगों का ख़ासतौर पर हमारे देश की लड़कियों का भरोसा सिस्टम पर और मजबूत हो।
कंगना ने कहा "मैं कोई राजनेता तो हूं नहीं और मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं। मैं एक आम नागरिक हूं जिसने इस शहर से एक बहुत छोटे स्तर से शुरुआत की है और इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया लेकिन आज अचानक से जैसा व्यवहार मेरे साथ हो रहा है मैंने उन्हें वही बताया और मैं धन्यवाद कहूंगी कि उन्होंने एक बेटी की तरह मुझे सुना। गौरतलब है कि बीएमसी ने बुधवार को कंगना के पाली हिल स्थित दफ़्तर को अवैध निर्माण करार देते हुए तोड़ दिया था।
एक ओर जहां कंगना इसे शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई बता रही हैं वहीं इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कंगना के दफ़्तर को लेकर हुई कार्रवाई से शिवसेना का कोई नाता नहीं है। गुरुवार को संजय राउत ने कहा कि "कंगना रनौत के ख़िलाफ़ जो कार्रवाई की गई है वो मुंबई महानगरपालिका ने की है, इसका शिवसेना से कोई नाता नहीं है। इसके बारे में जानकारी के महानगरपालिका कमिश्नर या मुंबई के मेयर से बात की जानी चाहिए."
बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने के मामले में बीएमसी की कड़ी आलोचना करते हुए मामले पर स्टे लगा दिया है। अदालत ने कहा है कि 'बीएमसी की यह कार्रवाई उचित नहीं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण लगती है। अदालत ने कहा कि 'अगर बीएमसी बाकी अनाधिकृत निर्माण मामलों में इतनी ही तेज़ी से कार्रवाई करती तो मुंबई शहर रहने के लिए एक बिल्कुल अलग और बेहतरीन शहर होता। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख़ तय की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.