---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन शुरू हो चुके हैं। पहले दिन की नीलामी में अभी तक 57 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है। इन खिलाड़ियों पर 145 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जा चुके हैं। टॉप खिलाड़ियों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस टॉप पर हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर केल जेमिसन हैं, जिन्हें 15 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीद लिया।
आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी 14.25 करोड़ में खरीदा है। चौथे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के जाय रिचर्डसन, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में खरीद लिया। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया। गौतम ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
इसी तरह पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के बॉलर रिले मेरेडिथ को 8 करोड़ में खरीदकर चौंकाया, उन्होंने भी एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली को 7 करोड़ और पंजाब किंग्स ने तमिलनाडु के ऑल राउंडर शाहरुख खान को 5.25 करोड़ में खरीद लिया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.