---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: क्रिकेट में नया फिनिशर आ गया है- नाम है रविचंद्रन अश्विन। जी हां, वही अश्विन जो अपनी स्पिन के जादू से धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने का माद्दा रखते हैं, शुक्रवार को उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि दुनिया दंग रह गई। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने दे दनादन चौके छक्के कूट डाले।
अश्विन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के ठोक 173.91 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन ठोक राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत दिला दी। अश्विन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया।
जूनियर मलिंगा, मुकेश चौधरी को जमकर कूटा
अश्विन ने सीएसके के लगभग सभी गेंदबाजों को जमकर कूटा। 19वें ओवर में अश्विन ने मुकेश चौधरी की गेंद पर छक्का ठोक डाला, इससे पहले जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना की भी जमकर कुटाई कर डाली। अश्विन ने प्रशांत सोलंकी की गेंदों पर भी चौके-छक्के ठोके। अश्विन ने 20वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर चौका ठोक रोमांच बढ़ा दिया। आखिरी ओवर में अंत तक सांसें अटकी रहीं, लेकिन इस स्पिनर ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे।
न्यू फिनिशर, इंटेलीजेंट क्रिकेटर
अश्विन की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें न्यू फिनिशर कहा तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी अश्विन के इस नए रूप के मुरीद हो गए। कमेंटेटर्स ने अश्विन को इंटेलीजेंट क्रिकेटर कहकर पुकारा।
प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की 5 विकेट से शानदार जीत के बाद प्लेऑफ में आधिकारिक एंट्री हो गई है। आरआर ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके के लिए ये बेहद खराब सीजन रहा। टीम ने 14 में से 10 मुकाबले गंवाए। सीएसके नौवें स्थान पर रही।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.