---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: जैसे-जैसे IPL 2022 का यह सीजन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। आईपीएल के 57वें मैच के तहत मंगलवार को पॉइंट्स टेबल की दो टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (LSG VS GT) खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, हमने पांच मैच जीते हैं। हमने खिलाड़ियों से कहा है कि टूर्नामेंट अभी बाकी है हमारे पास कई महत्वपूर्ण मैच हैं। टीम में हमने टैक्टिकल, ग्राउंड डायनामिक्स को देखते हुए तीन बदलाव किए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन बाहर हैं। साई सुदर्शन की जगह मेथ्यू वेड इन हैं। सांगवान आउट, यश दयाल को टीम में जगह दी गई है।
और पढ़िए – बीजेपी युवा मोर्चा की मीटिंग अटेंड करने पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, मुझे नहीं पता था कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा कर रही है लेकिन पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है, यह गेंदबाजों को इस पिच पर गेंदबाजी करने का सबसे अच्छा मौका देगा। करण शर्मा रवि बिश्नोई की जगह टीम में लिए गए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मांता चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.