---- विज्ञापन ----
News24
कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक बेहद ही खास मौका है। रोहित 62 तो कोहली 55 रन बनाकर t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है।
रोहित अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि वे आज 62 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वहीं, कोहली भी महज एक अर्धशतक दूर हैं। बता दें कि गप्टिल ने 110 मैचों की 108 पारियों में 32.66 की औसत से अभी तक कुल 3299 रन बनाए हैं। गप्टिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने व टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 3300 रनों का आंकड़ा छूने के लिए विराट को 55 और रोहित को 62 रन बनाने होंगे।
इस समय दूसरे नंबर पर विराट कोहली ने 96 मैचों की 88 पारियों में 51.49 की औसत से कुल 3244 रन बनाए हुए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 120 मैचों की 112 पारियों में 33.37 की औसत से कुल 3237 रन बनाए हैं। बता दें कि शाम 7 बजे से भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला शुरू हो जाएगा। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.