---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को धर्मशाला में खेले गए दूसरे T-20 मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की टीम ने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने पहले मैच में 62 रनों से जीत हासिल की थी।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), दासुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.