---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन बर्मिंघम में 1-5 जुलाई तक खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
और पढ़िए - IPL 2022: मौसम ने बिगाड़ा मैच, तो कौन बनेगा विजेता? जानिए प्लेऑफ का नियम
टी 20 टीम में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह की एंट्री
टी 20 टीम में स्पीडस्टार उमरान मलिक की एंट्री हो गई है। आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक टी 20 डेब्यू करने की तैयारी कर रहे थे। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हो गई है।
केएल राहुल बने कप्तान
टी 20 टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचाया है।
शिखर धवन नदारद
दूसरी ओर टी 20 टीम में सबसे बड़ा नाम नदारद है। टी 20 टीम में शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। जबकि उन्होंने आईपीएल के इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद की जा रही थी कि अनुभवी खिलाड़ी को टी 20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। धवन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि उन्हें कप्तानी सौंपी जाती है तो उन्हें खुशी होगी, लेकिन कप्तानी तो छोड़िए टीम में उनका नाम तक नहीं है।
भारत की टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
और पढ़िए -
भारत की T20I टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
ये है शेड्यूल (IND VS SA T20)
गुरुवार 9 जून
पहला टी20, दिल्ली
रविवार 12 जून
दूसरा टी20, कटक
मंगलवार 14 जून
तीसरा टी20, वैजाग
शुक्रवार 17 जून
चौथा टी20, राजकोट
रविवार 19 जून
5वां टी20, बेंगलुरु
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.