नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है। खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इसमें बड़ी उपलब्धि मिली है। धोनी इस दशक की वनडे और टी20 टीम के कप्तान चुने गए हैं। धोनी की टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा का नाम शामिल है। अन्य खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है।
वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली के अलावा इस टीम में भारत से सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही है। टेस्ट क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा को इस टीम में जगह मिली है। कुक को आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है जबकि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान संगाकारा को बतौर विकेटकीपर।
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन को चुना है। चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर कोहली, स्टीव स्मिथ, संगकारा हैं। बेन स्टोक्स बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में आए हैं। अश्विन के रूप में टीम में सिर्फ एक स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड पर है।
आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। वहीं, वुमन टी 20 की बात करें तो आस्ट्रेलिया की मेग लिनिंग को कप्तान चुना गया है। इस टीम में भारत की मिताली राज और बॉलर झूलन देवी का नाम शामिल है।
आईसीसी के सभी अवॉर्ड्स की घोषणा सोमवार सुबह 8.30 बजे की जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.