---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही है। पहले चरण की वोटिंग से पहले वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां जमकर मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के दौरे पर हैं। वो आज बुलंदशहर में कांग्रेस के लिए वोट मांगने गईं। लेकिन वहां एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल प्रियंका अपने समर्थकों के साथ गाड़ी पर खड़ी होकर प्रचार कर रही थी, तभी सामने से अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंय चौधरी आ पहुंचे।
अखिलेश और जयंत भी प्रचार के लिए बुलंदशहर में थे। दोनों कैंपेन गाड़ी में सवार थे। लेकिन जैसे ही प्रियंका और अखिलेश का सामना हुआ दोनों रुके और एक दूसरे का अभिनंदन किया। ये नजारा देख दोनों पार्टियों के समर्थक उत्साह में झूमने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिनंदन किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन तो नहीं है, लेकिन दोंनों के बीच 'अंडरस्टैडिंग' चल रही है। अखिलेश यादव की सीट करहल से कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है और अखिलेश यादव को एक खुला मैदान दिया गया है। वहीं सपा की तरफ से भी अमेठी और रायबरेली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.