---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: ईद-उल-फितर का त्योहार कल यानी की मंगलवार को मनाया जाएगा। सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया। मरकजी चांद कमेटी ने ऐलान किया कि कल सुबह 10 बजे लखनऊ के ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी। लखनऊ में कल 10 लाख नमाजी एक साथ नमाद पढ़ेंगे।
उधर, यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि नमाज के लिए 2,846 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्म गुरुओं के साथ बैठक और आपसी सहमति के बाद अब तक 60,000 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। साथ ही करीब उतने ही लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम की गई है।
बता दें कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण हर साल बदलती है। ये कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की की जाती है। जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है, तो इस्लामी महीना शुरू होता है।
देश के कई शहरों में ईद की रौनक दिखी। लखनऊ के बजारों में लोगों की भीड़ दिखी। लोग ईद के लिए खरीदारी करते दिखे। खाने-पीने के सामान के बाजार में लजीज व्यंजनों के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.