नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है। रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर नाबाद है। इसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 195 रन से 82 रनों की अहम बढ़त बना ली है।
कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल शून्य, शुभमन - 45 रन, चेतेश्वर पुजारा- 17 रन, हनुमा विहारी 21 रन और ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए हैं जबकि नाथन लियोन के खाते में एक विकेट आया है।
पहली पारी में भारत अबतक
- भारत को पहले दिन पहला झटका खेल के पहले दिन मयंक अग्रवाल के रूप में लगा था। मिशेल स्टार्क ने बिना खाता खोले मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया था।
- भारत को शुभमन गिल के रुप में दूसरा झटका दिया। पैट कमिंस की गेंद पर शुभमन गिल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे। शुभमन गिल 45 रन बनाकर आउट हुए।
- चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दे दिया। पैट कमिंस की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे। चेतेश्वर पुजारा 70 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हुए।
- नेथन लियोन ने हनुमा विहारी को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। नेथन लियोन की गेंद पर हनुमा विहारी स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए।
- भारत का पांचवां विकेट ऋषभ पंत के रुप में गिरा। ऋषभ पंत 29 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
- ओपनर जो बर्न्स (0) को पेसर जसप्रीत बुमराह ने पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिकार बनाया, जिन्हें विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका। बर्न्स खाता भी नहीं खोल सके।
- बुमराह ने अपना दूसरा विकेट टी हेड को 38 रन पर आउट करते हुए लिया। हेड बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाए और गली में रहाणे को कैच दे बैठे।
- ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 38 के टीम स्कोर पर गिरा, जब पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही अश्विन ने पुजारा के हाथों कैच करा दिया।
- ऑस्ट्रेलिया का चौथा झटका ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दिया। अश्विन ने मैथ्यू वेड (30) को शिकार बनाया, जिन्हें रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपकते हुए पविलियन की राह दिखा दी। वेड ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए।
- मार्नस लाबुशेन को आउट कर मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। सिराज की गेंद पर लाबुशेन गलती कर बैठे और शुभमन गिल को कैच दे बैठे। लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सिराज ने अपना पहला टेस्ट विकेट लिया।
- ऑस्ट्रेलिया का छठा झटका मोहम्मद सिराज ने कैमरन ग्रीन को आउट कर दिया। सिराज की गेंद पर कैमरन ग्रीन 12 रन बनाकर एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौटे गया।
- रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका कप्तान टिम पेन (13) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन ने आउट किया ।
- मिशेल स्टार्क को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया। बुमराह की गेंद पर स्टार्क ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन कैच लपका। मिशेल स्टार्क 7 रन बनाकर आउट हुए।
- जसप्रीत बुमराह ने नेथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया। बुमराह की गेंद पर लियोन LBW आउट हो गए. नेथन लियोन 20 रन बनाकर आउट हुए।
- ऑस्ट्रेलिया को अंतिम झटका रविंद्र जटेजा ने दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी। वह फिलहाल सीरीज में पिछड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.