---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सीबीआई ने शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ कथित अनियमितताओं को लेकर लुकआउट सर्कुलर जारी किया। यह एक दिन बाद आया है जब आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत रामकृष्ण के परिसरों पर छापा मारा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व सीईओ रवि नारायण और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लुक भी आउट सर्कुलर जारी किया गया है। सीबीआई की टीम ने आज मुंबई में चित्रा से पूछताछ की है। इससे पहले गुरुवार को Chitra Ramkrishna के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। उनपर NSE से जुड़ी सीक्रेट जानकारियां अज्ञात लोगों से शेयर करने का आरोप है, जिससे उनको अवैध आर्थिक लाभ हुआ था।
पिछले दिनों एक खुलासा हुआ, जिसमें पता चला कि एनएसई की पूर्व सीईओ किसी हिमालय वाले के कहने पर बहुत से काम किया करती थीं। यहां तक कि एक शख्स की नियुक्ति भी योगी के कहने पर मोटी सैलरी देकर की गई। पिछले दिनों SEBI ने उनपर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
चित्रा रामकृष्ण के उपर आउट सर्कुलर जारी होने के बाद वो अब देश छोड़कर नहीं भाग सकती। सीबीआई को शक है कि यह लोग देश छोड़कर फरार हो सकते हैं लिहाजा इस आधार पर यह नोटिस जारी कराया गया है। बता दें कि एनएसई (NSE) भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार है, जिसमें रोजाना 49 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं। एनएसई का एक दिन का टर्नओवर 64 हजार करोड़ रुपये है। हर रोज बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स इस मार्केट पर ट्रेड करते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.