---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: 15 से 18 वर्ष के आयु-वर्ग के बच्चों को सभी तरह के कोविड टीके लगने की खबरों के बीच भारत बायोटेक ने स्वास्थ्य कर्मियों से महत्वपूर्ण अपील की है। भारत बायोटेक ने एक पत्र के जरिए अनुरोध करते हुए लिखा है कि- 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को COVAXIN ही दी जाए, कोई अन्य COVID टीका नहीं, जिसे स्वीकृति ना मिली हो।
इस पत्र में भारत बायोटेक ने लिखा है कि- हमें ऐसी रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं, जिनके मुताबिक 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा अस्वीकृत वैक्सीन लगाई जा रही है। हम स्वास्थ्य कर्मियों से विनम्रतापूर्वक अत्यधिक सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं कि सुनिश्चित करें कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग में सिर्फ COVAXIN ही लगाई जाए।
COVAXIN को संपूर्ण नैदानिक परीक्षण के आधार पर स्वीकृति मिली है। 2-18 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा और प्रतिरक्षण क्षमता के ट्रायल के बाद सिर्फ इसी वैक्सीन को वर्तमान में बच्चों के लिए स्वीकृत किया गया है। हम अपने स्वास्थ्य कर्मियों को महामारी के दौरान राष्ट्र की महान सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.