---- विज्ञापन ----
News24
कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। गाजियाबाद नोएडा के बाद अब दिल्ली के स्कूल में में भी कोरोना के केस मिले हैं। दिल्ली के एक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। आप विधायक आतिशी ने कहा है कि मामले पर पूरी सावधानी से नज़र रखी जा रही है।
इससे पहले, दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में नोएडा में 15 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद पैरेंट्स की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। चिंताजनक खबर यह भी है कि दिल्ली में 299 नए कोविड मामले दर्ज किए जाने के एक दिन बाद - पिछले दिन के 202 मामलों की संख्या से लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आप नेता आतिशी ने कहा, "कोविड के नए केस मिले हैं। कक्षा के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है। हम स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं।" दिल्ली से पहले NCR के स्कूलों में कोरोना दस्तक दे चुका है। गाजियाबाद और स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं। कुल 23 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 स्कूल ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गए हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.