---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) पर भारी पड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से जुड़े नेहवाल के एक ट्वीट के जवाब में सिद्धार्थ ने बेहद आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इसकी वजह से उन्हें जमकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। अब इस मामले में चेन्नई पुलिस ने अभिनेता के नाम समन जारी किया है।
हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चेन्नई पुलिस ने मामले में बयान जारी कर कहा है कि- अभिनेता के खिलाफ हमारे पास दो शिकायते हैं। इनमें से एक लीगल फ्रेम के तहत मानहानि से जुड़ी है। लेकिन ये आपराधिक मामला नहीं है।
गौरतलब है कि साइना पर किए गए 'सेक्सिस्ट कमेंट' की वजह से सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर जमकर यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा। जनता के गुस्से को बढ़ता देख अभिनेता ने एक ओपन लेटर के जरिए साइना से माफी भी मांगी थी।
इस पत्र में सिद्धार्थ ने लिखा था,'प्रिय साइना, कुछ दिनों पहले मैंने आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में आपके साथ एक अशिष्ट मजाक किया, जिसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं तो मेरी निराशा या गुस्सा भी मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। मैं जानता हूं कि मुझमें इससे कहीं अधिक ग्रेस है। जहां तक मजाक का सवाल है.....अगर मैं इसे समझाने की कोशिश करूं तो पहली बात तो यह अच्छा नहीं था। उस मजाक के लिए सॉरी।'
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, 'हालांकि, मैं जानता हूं कि मेरे मजाक और वर्ड प्ले का कोई गलत इरादा नहीं था, जैसा कि कई वर्गों के लोगों ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप यह माफी स्वीकार कर लेंगी और जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ेंगी। एक्टर ने ओपन लेटर में ये भी लिखा है, 'आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी। ईमानदारी से कह रहा हूं। सिद्धार्थ।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.