---- विज्ञापन ----
News24
चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी रेवाड़ी में CIA स्मैक बेचने वाले एक शख्स को दबोचने में कामयाब रही है। सीआईए ने युवाओं को ज़हर बेचने वाले इस शख्स के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक कुछ सूत्रों ने CIA रेवाड़ी को जानकारी दी थी कि संजीव उर्फ पक्कावाला उस इलाके में स्मैक बेचने का काम करता है। साथ ही सीआईए को संजीव की अगली डील की भी जानकारी दी गई, जिसके लिए गढ़ी बोलनी रोड स्थित रेजांगला पार्क में स्मैक सप्लाई करने पहुंचने वाला था। सूचना मिलते ही सीआईए टीम मौके पर पहुंची तो संजीव उर्फ पक्कावाला बाइक पर सवार होकर भागने लगा। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया।
और पढ़िए - MP News: रिटायर्ड प्रिंसिपल ने 2 सूदखोरों से परेशान होकर SP से लगाई मदद की गुहार
संजीव की तलाशी से पहले पुलिस ने मामले की सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार को दी। उनके पहुंचने के बाद संजीव की ली गई तलाशी में उसकी जेब से करीब एक ग्राम स्मैक निकली, जो एक माचिस की डिब्बी में सिल्वर रोल में रखी हुई थी। यही नहीं, संजीव जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था उसके भी कागजात नहीं मिले हैं।
सूचना मिलने पर मॉडल टाउन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीआईए की शिकायत पर मॉडल टाउन पुलिस ने संजीव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्मैक और बाइक को कब्जे में लिया है। संजीव से आगे की पूछताछ जारी है कि वह किन लोगों से यह ज़हर खरीदता है और कौन लोग उसके ग्राहक हैं।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.