---- विज्ञापन ----
News24
चंदीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई अग्निपथ योजना का देश भर में हर तरफ विरोध हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादातर युवा है जो कि इस 4 साल की नौकरी के खिलाफ है। इस प्रदर्शन में अब युवाओं के बाद किसानों की भी एंट्री हो गई है और उन्होंने भी इस योजना के खिलाफ सरकार का विरोध करने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के अंबाला में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन ने इस योजना को युवाओं के खिलाफ बताया है और BKU के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने ये ऐलान भी कर दिया है कि इस आंदोलन को भी किसान आंदोलन की तर्ज पर संयोजित तरीके से चलाया जाएगा। आंदोलन की शुरुआत करते हुए आज सुबह अंबाला के भू बॉर्डर और कुरुक्षेत्र में दो अन्य टोल प्लाजा पर किसान भारी संख्या में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करने लगे।
नारेबाज़ी के बाद उन्होंने तीनों ही टोल प्लाजा को अपने कब्जे में ले लिया और इसे दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया। किसानों के इस ऐलान के बाद अंबाला के तीनों ही टोल प्लाज़ा पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया लेकिन उसके बाद भी किसान वहां पर जमकर नारेबाज़ी करते रहे। बीकेयू ने ये ऐलान किया था कि 3 बजे तक टोल को फ्री रखा जाएगा और ऐसा ही किया गया।
बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा समेत देश भर में आज भारत बंद का आवाहन किया गया था और कई हिस्सों में इसका असर भी देखने को मिला। इस योजना का विरोध वहीं दूसरी तरफ थम ही नहीं रहा है जिसके चलते आज भी कई जगहों पर ट्रेन का रुट चेंज कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.