नई दिल्ली (2 जनवरी): नए साल पर दारू के नशे में एक चाचा ने ऐसा घिनौना काम कर दिया, जिसने सभी रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। उत्तराखंड के नैनीताल में एक युवती ने अपने चाचा पर जश्न में दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
मामला उत्तराखंड के धारी तहसील इलाके का है, जहां पर नाबालिग लड़की के साथ आरोपी चाचा ने यह घिनौनी हरकत कर दी। मामला पुलिस में जाने के बाद अब आरोपी चाचा फरार है। 14 साल की नाबालिग ने पिता को जब इस बारे में जानकारी दी तो परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार घटना नैनीताल के धारी के अक्सोडा गांव की है। रविवार को पुलिस में नाबालिग के पिता ने आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्द करवाया है। लड़की के पिता की शिकायत पर सरना पट्टी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर लिया है।