---- विज्ञापन ----
News24
Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine Teaser: टेक दुनिया में शाओमी (Xiaomi) के तमाम डिवाइस मौजूद हैं जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। स्मार्टफोन्स से लेकर ऑडियो डिवाइसों ने यूजर्स के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। धीरे-धीरे कंपनी न केवल अपने सब-ब्रांड को लेकर आ रही है बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रही है।
कंपनी द्वारा एक टीजर शेयर किया गया है जो उनके आगामी प्रोडक्ट की ओर इशारा कर रहा है। शाओमी के टीजर में एक नया गैजेट नजर आ रहा है जो कि एक वायरलेस वॉशिंग मशीन (Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine) है, जो देखने में आपको एक छोटे टैंक की तरह नजर आ सकता है। आइए आपको इसके फीचर्स बताने के साथ ही कीमत के बारे में भी बताते हैं।
और पढ़िए - आ गई सस्ती Smartwatch और फुल चार्जिंग पर 2 दिनों तक चलने वाला Neckband, जानिए खासियत
Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine Features
शाओमी की आगामी वायरलेस वॉशिंग मशीन टैंक की तरह नजर आ रही है, जिसका काम बिना बिजली से कन्केट हुए झाड़ू, पोंछा और डस्टिंग आदि करना है। ये वायरलेस वॉशिंग मशीन न सिर्फ फीचर्स में बल्कि डिजाइन में भी अन्य गैजेट्स काफी अलग है। ये ढकी हुई क्रॉलर की तरह रोलर ब्रश के साथ आएगी। इसके आगे की तरफ वाइपिंग मेथड होगा।
Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine Battery
और पढ़िए - Samsung Galaxy Tab S6 Lite का नया वेरिएंट लॉन्च, Amazon पर इस दिन से सेल के लिए उपलब्ध
Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine की खासियत है कि आपको इसे चार्ज पर लगाने की जरुरत नहीं होगी। क्लीनिंग बेस पर वापस जाते ही ये मशीन खुद चार्ज होने लगती है। इसके एक ऑटोमैटिक मोड का बटन भी दिया गया है जिसे दबाकर मशीन सेल्फ-क्लीनिंग प्रोग्राम पर जा सकती है। ऐसे में आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होगी, मशीन खुद ही तय कर लेगी कि उसे कितनी जगह की सफाई करनी है।
Xiaomi MIJIA Wireless Washing Machine Price
शाओमी वायरलेस वॉशिंग मशीन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा, जिसके कीमत 22,773 रुपये होगी। जबकि, बाद में इस मशीन की कीमत को बढ़ाकर करीब 28,424 रुपये कर दिया जाएगा। बता दें कि इसे अभी तक भारत या अन्य किसी देश में लॉन्च नहीं किया गया है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.