Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime Amazon पर फ्लैशसेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल 24 अगस्त से 12 बजे शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Mi पर चल रही सेल के दौरान भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन में शानदार फीचर्स होने के साथ-साथ यह फोन अपके बजट में भी आता है। इसकी शुरुआती कीमत केवल 9,999 रुपये है। अगर बात करें इसके फीचर्स कि तो इसमें (Redmi 9 Prime) 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले के साथ यूज़र्स को कंटेंट देखने का बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा, क्योंकि इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड डार्क मोड फीचर है जो आंखों पर कम असर करेगा। Redmi (रेडमी) के इस फोन में 2.0 Gigahertz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G52 GPU है। Xiaomi का यह भी दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ फोन की गेमिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस दमदार है।
Redmi 9 Prime (रेडमी 9 प्राइम) में 13 Megapixel का AI प्राइमरी, 8 Megapixel अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 Megapixel मैक्रो और 2 Megapixel डेप्थ कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 Megapixel AI फ्रंट कैमरा है। गौरतलब है कि इस बजट फोन में यूज़र्स को कुल 5 कैमरे मिलते हैं।
पावर देने के लिए रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लेकिन फोन के साथ बॉक्स में 10 वाट फास्ट चार्जर भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 185 घंटे के म्युज़िक प्लेबैक, 31 घंटे के कॉलिंग बैकअप के साथ आती है।
बता दें कि Xiaomi (शियोमी) ने फोन को दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में पेश किया है। दोनों की ही कीमत अलग है। जहां रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime) के 4GB+64GB की कीमत 9,999 रुपये है तो वही 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन चार कलर वेरिएंट मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर कलर ऑप्शन में आता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.