नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी में टेक कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही हैं। टेक कंपनियां इन दिनों नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर रही हैं, जिससे ग्राहकों को लुभाकर बिक्री को बढ़ाया जा सके। इस बीच दुनिया की बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाली शाओमी ने एक और शानदार स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है।
शाओमी ने हाल ही में Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। चीन में हुई पहली ऑफिशियल सेल के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के Mi 11 Ultra सिर्फ 1 मिनट के अंदर आउट ऑफ स्टॉक हो गए। शियोमी का कहना है कि सेल के दौरान Mi 11 अल्ट्रा और Mi 11 प्रो स्मार्टफोन्स की भारतीय मुद्रा में लगभग 1340 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। इस बात की जानकारी गिज़मोचाइना के ज़रिए मिली है।
- स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने अपने Mi 11 Pro के बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 55,400 रुपये रखी है। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 58,700 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 63,100 रुपये है। Mi 11 Pro फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
- जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स
Mi 11 Pro की स्क्रीन साइज 6.81 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही Mi 11 Ultra में 6.8 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोलूशन वाला है।
इस फोन में 50 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल + 48 मगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन में Mi 11 Ultra में गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.