---- विज्ञापन ----
News24
WhatsApp Last Seen and DP Hide Feature: व्हाट्सएप (WhatsApp) पर कई तरह के फीचर्स उपलब्ध हैं तो कुठ आने के लिए तैयार है। कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए अपडेट को जारी करती रहती है। ऐसे में यूजर्स व्हाट्सएप का यूज करना ज्यादा सेव और मजेदार समझते हैं। ये ही कारण है कि यूजर्स इसका इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं और दुनियाभर में ये ज्यादा प्रसिद्ध है।
अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक और नया फीचर पेश कर दिया है। इसके तहत अब यूजर्स किसी से भी अपनी प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं। इसके अलावा लास्ट सीन को भी चुनिंदा लोगों से हाइड करने का फीचर जारी कर दिया गया है।
लास्ट सीन और प्रोफाइल हाइड में नया ऑप्शन एड
और पढ़िए -Vi का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, कम कीमत में पाएं डेली 3GB+16GB एक्स्ट्रा डेटा, OTT समेत कई बेनिफ्ट्स
लास्ट सीन और प्रोफाइल हाइड फीचर को पिछले साल टेस्ट किया गया था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसके तहत एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स अब प्रोफाइल पिक समेत लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं। ये ऑप्शन व्हाट्सएप पर पहले से मौजूद है। इस फीचर की सेटिंग में Everyone, My Contacts और Nobody के ऑप्शन शामिल थे, जिसमें अब एक नया ऑप्शन My Contacts Except का भी जुड़ चुका है।
WhatsApp My Contacts Except
इससे पहले यूजर्स को अगर अपना लास्ट सीन या प्रोफाइल पिक हाइड करनी होती थी तो वो नंबर को ब्लॉक करते थे या फिर कॉन्टेक्ट नंबर को फोन से डिलीट करते थे। हालांकि, अब WhatsApp पर My Contacts Except के विकल्प आने पर प्रोफाइल फोटा या लास्ट सीन को चुनिंदा लोग से हाइड किया जा सकता है। किसी से भी लास्ट सीन को हाइड करने के लिए अब उनका फोन नंबर को डिलीट या ब्लॉक नहीं करना पड़ेगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में ही एक खास फीचर पेश किया है। दरअसल, ये एंड्रॉयड से आईओएस में चैट ट्रांसफर सपोर्ट का नया अपडेट है। फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.