नई दिल्ली: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इन दिनों बड़े बदलाव किए हैं। वहीं प्राइवेसी का मुद्दा भी सामने आया है। क्योंकि अब व्हाट्सएप पर पेमेंट सिस्टम के आने के बाद, अगर आप इससे पेमेंट करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर भी शेयर हो जाता है। यह नंबर फिर उनके भी पास चला जाता है जिनसे आप अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते, फिर रॉंग कॉल्स और मैसेज आपको परेशान कर देते हैं। फिलहाल तो इन सब परेशानियों से बचा जा सकता हैं। अब आप अपना व्हाट्सएप नंबर हाइड करके भी व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं।
व्हाट्सएप के नंबर को हाइड करके चलाने के लिए आपको अपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। जरूरी बात यह है कि आपको इस ट्रिक के लिए WhatsApp Business का इस्तेमाल करना होगा।
● सबसे पहले तो आप WhatsApp Business App को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें। लैंडलाइन नंबर को रजिस्टर कर लें।
● WhatsApp Business App के डाउनलोड होने के बाद यूजर का OTP बेस्ड रजिस्ट्रेशन होगा। अब लैंडलाइन नंबर पर भारत का कोड चुनें (+91) मान लीजिए आपका STD code लगा के 0222654XXXX नंबर है तो आपको +91222654XXXX दर्ज करना होगा।
● अब WhatsApp Business आपके लैंडलाइन नंबर पर OTP भेजेगा। उस OTP के एक्सपायर होने का वेट करें। फिर Call Me के ऑप्शन को सलेक्ट करें। आपको एक वेरिफिकेशन के लिए कॉल किया जाएगा। अब OTP डालने के बाद प्रोसेस को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें
WhatsApp Business को लैंडलाइन नंबर से चलाने पर आपको Contact मैनुअली अपडेट करने होंगे। इसके अलावा आपको नए फीचर्स भी मिलेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.