नई दिल्ली: ऑनलाइन चैटिंग की बात करें तो आजकल WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेंजर में शुमार हो गया है। अब चाहें दोस्तों से चैट विंडो चेंज करके बात करना हो या घंटों तक कॉल। यहां तक की वीडियो कॉल और बिजनेस के लिए भी अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाने लगा है, यूजर्स को और आकर्षित करने के लिए कंपनी समय-समय पर अपडेट ला रही है। इतना ही नहीं यूजर्स का वॉट्सऐप मैसेंजर पर इंगेजमेंट बना रहे इस लिए अब कंपनी नए-नए फीचर रोल आउट कर रही है, लेकिन बता दें कि यूजर्स (Schedule Message Feature) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने यह फीचर ऐड नहीं किया हैं। इस फीचर जरिए आप कोई भी मीटिंग या किसी खास को 12 बजे विश करना हो तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर अपना मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
फॉलो करें इस स्टेप को
1- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप SKEDit Scheduling App को डाउनलोड कर लें।
2- डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को खोल Sign Up कर लें।
3- Sign Up करने के बाद WhatsaApp को के ऑप्शन को टैप करें।
4- अब Enable Accessibility पर क्लिक करें फिर Use service पर टैप करें।
5- आप अपने मन मुताबिक मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। साथ ही मैसेज टाइप करें। बता दे कि अगर आप अपना शेड्यूल मैसेज रिपीट करना चाहते हैं तो OK पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े: WhatsApp का नया बेहतरीन फीचर, यूजर्स अपने तरीके से सेट कर सकते हैं, चैट विंडो वॉलपेपर
6- अब आपका तय किए गए समय पर मैसेज ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा।
आगर आप iOS यूजर हैं तो siri के जरिए मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
अगर आपके पास यह ऐप नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर लें। अब ऑटोमेशन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद Create Personal Automation पर क्लिक करें। मैसेज शेड्यूल करने के लिए टाइम और डेट पर क्लिक करके Next पर टैप करें।
Add Action पर text लिखें। इसके बाद + के ऑप्शन को क्लिक करें। फिर वॉट्सऐप पर सर्च कर send message via WhatsApp चूज कर Next पर क्लिक करें।
अब आपका मैसेज ऑटोमैटिकली आपके तय किए गए समय पर सेंड हो जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.