नई दिल्लीः सोशल प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है, जो बहुत लोकप्रिय है, जिसकी सहायता से इमेज, डॉक्यूमेंट्स और वीडियो आसानी से अपने फ्रेंड को भेज देते हैं। व्हाट्सएप के फायदे के चलते ही यूजर्स की संख्या भी करीब 230 करोड़ है। व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स की लॉन्चिंग करता रहता है, जिसे लोगों का रिस्पॉन्स भई अच्छा मिलता है। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब एख ऐसा तरीका लेकर आया है, जिससे बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजा जा सकता है।
जानिए कैसे बिना नंबर सेव किए करें मैसेज
- सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करें।
- https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करें। पेस्ट से पहले XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं।
- लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद एंटर करें। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा।
- जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर
- डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर,अब चैट से खुद ही डिलीट हो जायेंगे फोटो, बहुत जल्द आ रहा धांसू फीचर
जानकारी के लिए बता दें कि यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक के जरिए एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज भेज पाएंगे।
बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। दूसरे यूजर को वीडियो मिलेगा, तो उसमें कोई आवाज नहीं होगी। व्हाट्सएप म्यूट वीडियो फीचर पर काफी समय से काम कर रहा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.