---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (VIVO) ने अभी पिछले ही नए स्मार्टफोन वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) पेश किया था। हालांकि, इस स्मार्टफोन को थाईलैंड में पेश कर दिया है। यह 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है और Android 11-आधारित FunTouch OS 12 पर चलता है। इसी कड़ी में पिछले महीने, V2162A और V2163A के साथ दो वीवो फोन TENAA और 3C जैसी चीनी वेबसाइट पर देखें गए थे। अफवाहें हैं कि वीवो कंपनी वीवो एस12 सीरीज (Vivo S12 Series) को दिसंबर में पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले, Weibo पर फोन का एक लीक्ड रेंडर सामने आया है जिसमें इसका डिजाइन दिखाया गया है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो एस12 प्रो (Vivo S12 Pro) स्मार्टफोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले है, जो इसे प्रीमियम लुक देगा। ऐसा लगता है कि इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AMOLED पैनल है। इसके अलावा स्मार्टफोन में दो फ्रंट-फेसिंग कैमरे शामिल किये जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि वीवो एस12 प्रो में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 प्राइमरी सेल्फी कैमरा शामिल किया जायेगा। इसके साथ 8-मेगापिक्सेल लेंस होने की संभावना है।
हैंडसेट में फोटोग्रफी के लिए एक एलईडी फ्लैश असिस्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है। हालांकि, कैमरों के विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। डिवाइस को फास्ट चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है। डिवाइस के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 44W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हाल ही में सामने आई लीक जानकारी से पता चला है कि वीवो एस12 में फ्लैट डिस्प्ले होगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.