नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप सबसे पॉपुलर एप में गिना जाता है, जिसकी सहायता से इमेज, डॉक्यूमेंट्स और वीडियो आसानी से अपने दोस्तों तक शेयर कर देते हैं। ऐसी सहूलियत को देखते हुए व्हाट्सएप के करीब 225 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स जारी करती रहती है। पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स आने से जुड़ी लगातार नई जानकारी सामने आ रही है।
- व्हाट्सएप में आएंगे ये शानदार फीचर्स
- न्यूज अटैचमेंट आइकन
फेसबुक के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग ऐप ने व्हाट्सएप वेब में अटैचमेंट आइकन अपडेट कर दिए हैं। कंपनी ने बाकी आइकन से मैच करने के इरादे से ऐप के कैमरा और गैलरी आइकन की कलर स्कीम बदल दी है।
- कैटलॉग शॉर्टकट
इस बटन के साथ यूजर्स को बिजनस कैटलॉग का आसान ऐक्सिस मिल जाता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड बिजनस और iOS ऐप मेंयह फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर को वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप-बेस्ड ऐप में भी रोल आउट कर दिया गया है।
- ऑलवेज म्यूट button
व्हाट्सएप ने अपने iOS ऐप में Always Mute बटन जारी कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स 8 घंटे, एक सप्ताह या हमेशा के लिए किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को म्यूट कर सकते हैं।
- न्यू स्टोरेज usage
कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए रीडिजाइन किए गए स्टोरेज Usage सेक्शन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर अब ऐप द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज का पूरा ब्रेकअप देता है। इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलती है कि वे किन मीडिया फाइल्स को डिलीट करना चाहते हैं।
- मीडिया गाइडलाइन
व्हाट्सएप ने मीडिया गाइलाइन्स नाम के एक फीचर को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इमेज, विडियो और GIFs एडिट करते समय स्टिकर्स और टेक्स्ट को अलाइन कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.