---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में चुपचाप बुधवार (19 जनवरी) एक और नए स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 5 प्रो (Tecno Pop 5 Pro) को लॉन्च कर दिया गया। स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है। तो आईये इस स्मार्टफोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
और पढ़िए – भारत में आ गया 7700mAh बैटरी और दमदार फीचर्स वाला Waterproof Tablet, जानें कीमत और खूबियां
Tecno Pop 5 Pro price in India
भारत में टेक्नो पॉप 5 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। Tecno के अनुसार, स्मार्टफोन डीपसी लस्टर, आइस ब्लू और स्काई सियान कलर ऑप्शन में आता है।
Tecno Pop 5 Pro specifications
डुअल-सिम टेक्नो पॉप 5 प्रो एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर आधारित HiOS 7.6 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। Tecno Pop 5 Pro को पावर देने वाले प्रोसेसर खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है। टेक्नो पॉप 5 प्रो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी शामिल की गई है। जो कंपनी के अनुसार 54 घंटे तक का टॉकटाइम और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ीखबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.