---- विज्ञापन ----
News24
Cooler Cooling Tips And Tricks: जैसे-जैसे जून-जुलाई का महीना करीब आ रहा है वैसे-वैसे गर्मी ज्यादा होती जा रही है। भारत में तो कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर तापमान 40 डिग्री से काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए पंखा तो मानों बेअसर है। ये ही कारण है कि लोगों के घरों में एसी और कूलर ज्यादा देखे जाते हैं, लेकिन ज्यादा बिजली बिल आने से लोग AC का इस्तेमाल कम करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो AC का इस्तेमाल न करके कूलर से ही ठंडक मजा चाहते हैं तो कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को अपना सकते हैं। आइए आपको कूलर के कुछ टिप्स-ट्रिक्स बताते हैं जिससे घर को शिमला बनाया जा सकता है।
और पढ़िए - Moto G82 5G Smartphone: दिल लूटने आ गया मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत
खुली जगह पर रखें कूलर
कूलर को हमेशा खुली जगह पर ही रखना चाहिए। भले ही कूलर नया ही क्यों न हो। कूलर बाहर होकर जितना ज्यादा जल्दी कमरे को ठंडा करता है उतना वो कमरे में रखकर ठंडा नहीं कर सकता है। इसलिए खिलड़ी के पास कूलर को बाहर की ओर से रख दें।
धूप से बचाकर रखें कूलर
कूलर को बाहर के तरफ रखने के साथ ये भी जरूर ध्यान देना है कि उस पर सीधी धूप न पड़ रही हो। अक्सर लोगों से ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि वो कूलर को बाहर में ऐसी जगह रख देते हैं जहां सीधी धूप पड़ रही होती है। ऐसे में फिर कमरे के अंदर ठंडी हवा नहीं आ पाती है और भपके जैसी हवा महसूस हो सकती है। इसलिए कूलर को बाहर रखते समय किसी तरह की ऐसी व्यवस्था करें कि धूप सीधा कूलर पर न पड़े।
और पढ़िए - आ गई सस्ती Smartwatch और फुल चार्जिंग पर 2 दिनों तक चलने वाला Neckband, जानिए खासियत
वेंटिलेशन होना जरूरी
इस बात का भी खास ध्यान रखें कि कूलर को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जिस कमरे में वेंटिलेशन लगा हुआ हो। ऐसा इसलिए क्योंकि, जिस जगह वेंटिलेशन नहीं होता है वहां पर कूलर ठंडक नहीं उमस पैदा करता है। ठंडी हवा के लिए कूलर को पर्याप्त वेंटिलेशन की जरूरत होती है। इसलिए कमरे में वेंटिलेशन होना जरूरी है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.