---- विज्ञापन ----
News24
Sleep Robot Smart Pillow: आज के समय में कई ऐसे गैजेट्स आ गए हैं जिससे हमारी जिंदगी सरल और आरामदायक बन सकती है। इनमें एक खास तरह का स्मार्ट डिवाइस शामिल हुआ है जो यूजर्स को आराम से सोने में मदद कर सकता है। अगर आपको भी नींद नहीं आती है या आ चैन से सोने के लिए किसी डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए स्मार्ट तकिया काफी काम का साबित हो सकता है।
जी हां, आज हम आपको एक स्मार्ट तकिये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से बिना मेडिटेशन या ट्रिक अपनाएं आपको अच्छी नींद आ सकती है। आइए आपको इस डिवाइस के बारे में बताते हैं।
Somnox 2 Smart Pillow
हम जिस स्मार्ट तकिये की बात कर रहे हैं उसका नाम Somnox 2 है। इसे लेकर कहा जाता है कि अच्छी नींद पाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो 33 प्रतिशत लोग नींद न आने की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए Somnox 2 Smart Pillow काम का साबित हो सकता है।
How does Somnox 2 Smart Pillow work?
यूजर्स को अच्छी नींद देने के लिए Somnox 2 कंट्रोल्ड ब्रीदिंग का यूज करता है। इससे यूजर्स की सारी टेंशन खत्म हो जाती है और दिमाग शांत होने के साथ हार्ट रेट भी लो हो जाता है, जिसके बाद नींद आने लगती है। यूजर्स को इसे पकड़कर सोना होता है और फिर उन्हें फिजिकली शांत ब्रीदिंग का अनुभव होगा। इसमें कई स्मार्ट सेंसर हैं जो नींद लाने में मदद करते हैं।
Somnox 2 Smart Pillow Specifications
बात करें Somnox 2 के अन्य खासियत की तो इसमें यूजर्स अपने मनपसंद म्यूजिक को सुन सकते हैं। फिलहाल इस फीचर को सिर्फ iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। इसके अलावा डिवाइस Spotify, YouTube, Audible, ऐपल म्यूजिक और दूसरे ऐप्स को यूज कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्टफोन से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
और पढ़िए - Tinder पर ऐसे करें रिश्तेदार या दोस्त को ब्लॉक, सर्च करने पर भी नहीं दिखेंगे आप
Somnox 2 Smart Pillow Price
बात करें Somnox 2 Smart Pillow की कीमत की तो यूरोप में इसे 549 यूरो यानी लगभग 45,227 रुपये में बेचा जा रहा है। फिलहाल, ये प्रोडक्ट भारत में उपलब्ध नहीं है। अगर इसे भारतीय बाजार में उतारा गया तो इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.