---- विज्ञापन ----
News24
Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन खरीदते वक्त हम तमाम चीजों का ध्यान देते हैं। इनमें बैटरी को नजरअंदाज करना सही नहीं है। एक अच्छी बैटरी होने से फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है। ऐसे में घंटों तक फोन को यूज किया जा सकता है। मार्केट में आगामी स्मार्टफोन्स खासतौर पर बैटरी पर खास ध्यान देते हुए पेश किए जा रहे हैं।
और पढ़िए - WhatsApp पर आया गजब का अपडेट, चुनिंदा लोगों से हाइड कर सकेंगे Profile Pic और Last Seen
हालांकि, जिनके पास लेटेस्ट स्मार्टफोन नहीं है और वो नया फोन खरीदने का अभी प्लान नहीं बना रहे हैं तो उन्हें स्मार्टफोन की टिप्स को अपना लेना चाहिए। आज हम आपको स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर बैटरी लंबे समय तक चल सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
How to Increase Smartphone Battery Life
बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
हमारे फोन में कई ऐप्स होते हैं जिन्हें हम यूज नहीं करते हैं। हालांकि, वो ऐप्स बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं जिससे फोन की बैटरी की खपत अधिक होती है और फिर चार्ज करने की नौबत आ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को तुरंत बंद कर दें। इससे बैटरी अधिक खर्च नहीं होगी और फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।
फोन के ये ऐप्स खाती हैं अधिक बैटरी
फोन को बार-बार चार्ज करने के पिछे की वजह कुछ ऐप्स भी हो सकते हैं। दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में कई ऐप्स होते हैं जिनसे फोन की बैटरी लाइफ ज्यादा नहीं चलती है। फोन में मौजूद कुछ ऐप्स बैटरी का अधिक यूज करते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो डाउनलोड तो हैं लेकिन हम उनका यूज नहीं करते लेकिन वो बैटरी की पूरी खपत कर रहे होते हैं। ऐसे में अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी सेक्शन का चयन करें। यहां से आप जान सकेंगे कि कौन से ऐप्स बैटरी का अधिक यूज करते हैं। इन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
फोन की सेटिंग्स में अपना लें ट्रिक्स
और पढ़िए - WhatsApp पर आए मैसेज को पढ़ने के बाद भी नहीं होगी सामने वाले को खबर, ये है वो खास टिप्स एंड ट्रिक
अगर आपको भी बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है तो बेहतर है कि आप सेटिंग्स में छिपे ट्रिक्स को अपना लें। ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर रिफ्रेश रेट को कम कर दें। इसमें 60Hz या 90Hz का ऑप्श होगा जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। रिफ्रेश रेट अधिक होने पर बैटरी की खपत ज्यादा होती है।
बैटरी सेवर मोड
फोन की बैटरी की खपत कम करने के लिए बैटरी सेवर मोड को ऑन कर सकते हैं। इससे बैटरी ज्यादा खर्च नहीं होगी और फोन यूज न करने पर भी बैटरी का इस्तेमाल नहीं होगा। इससे आपको फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करे
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.