---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia war) के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध के बीच इन दोनों देशों की जंग का प्रभाव पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो युद्ध की वजह से स्मार्टफोन की कीमत पर भी असर पड़ सकता है। इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल इंडस्ट्री पर भी इस युद्ध का असर देखने को मिल सकता है।
कैसे पड़ेगा असर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन नियॉन गैस का बहुत बड़ा उत्पादक देश है। इस गैस का इस्तेमाल चिप बनाने वाले लेजर के लिए किया जाता है। यूक्रेन U.S. Semiconductor-Grade Neon का 90 फीसदी हिस्सा भेजता है। वहीं पैलेडियम के मामले में भी दुनिया की निर्भरता रूस पर ही टिकी हुई है। रूस इशका 35 फीसदी सप्लाई करता है। इस मेटल का भी इस्तेमाल सेमीकंडक्टर बनाने में किया जाता है। अब क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच में तनाव है, तो कई कंपनियां इससे प्रभावित होंगी। इसके अलावा अमेरिका के प्रतिबंध की वजह से भी रूस से माइक्रोचिप की सप्लाई रुक जाएगी।
क्या है विकल्प
इन कंपनियों के पास चीन, अमेरिका और कनाडा का ऑप्शन हो सकता है। ये कंपनियां वहां से इन चीजों को मैनेज कर सकती हैं। अगर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 8-10 दिन और चला तो 15-20 दिन बाद इन मोबाइल कंपनियों के लिए चीजों को मैनेजर करने में दिक्कत आ सकती है। इससे सेमीकंडक्टर और मोबाइल में यूज होने वाले माइक्रोचिप की सप्लाई भी ठप होकर रह जाएगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.