नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में टेक कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को लेकर कंपनियां काफी सतर्क नजर आ रही हैं। टेक कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दे रही हैं, जिससे आर्थिक नुकसान की आसानी से भरपाई हो सके। साउथ कोरिया की बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाली सैमसंग ने अब अपने तीन स्मार्टफोन के दामों में कटौती कर दी है।
हालांकि ये कटौती गैलेक्सी M सीरीज़ में हुई है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी M01, गैलेक्सी M01s और गैलेक्सी M11 शामिल है। मुंबई रिटेल महेश टेलीकॉम द्वारा इस बात की जानकारी मिली है कि इन तीनों फोन की कीमत अस्थायी रूप से कम कर दी गई है तो अगर आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पा 30 नवंबर तक मौका है।
जानिए कितने सस्ते हुए स्मार्टफोन
सबसे पहले बात करें सैमसंग गैलेक्सी M01 की तो इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है। पहले जहां इसे 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया था, अब इसे 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
- सैमसंग गैलेक्सी M11 की कीमत
अब आखिर में सैमसंग गैलेक्सी M11 की बात की जाए तो इसे अब 500 रुपये सस्ते में घर लाया ज सकता है। ग्राहक अब इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- सैमसंग गैलेक्सी M01s की कीमत
वहीं Samsung Galaxy M01s की बात इसे अब 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। फोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, और अब ग्राहक इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- सैमसंग गैलेक्सी M01 के फीचर्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है जो V कट-आउट वाली है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी M01s में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच का HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर है। सैमसंग के इस सस्ते फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं।
फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है।सैमसंग Galaxy M11 में 6.4 इंच का HD+ Infinity-O डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को 5,000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.