Samsung Galaxy M12 Price Cut: सैमसंग कंपनी ने बीते दिनों ही Galaxy M12 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है। वहीं अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। Galaxy M12 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ आता है।
अगर आप सैमसंग के ग्राहक हैं और आप कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि Galaxy M12 स्मार्टफोन की खरीददारी करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। तो आइए आपको बताते हैं कैसे इस छूट का लाभ का उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy M12 पर मिल रही छूट
आपको बता दें कि Galaxy M12 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। Galaxy M12 की खरीददारी पर यूजर्स को 1 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। अगर आप भी इस छूट का फायदा उठाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Smartphone खरीदने का बेहतरीन मौका! 48MP क्वाड कैमरा वाले Galaxy M12 पर बंपर छूट
Samsung Galaxy M12 के फीचर्स
अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर स्मार्टफोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.