---- विज्ञापन ----
News24
Samsung Galaxy Premium Smartphones Offer: मार्केट में कई धांसू फीचर्स और खासियत के साथ स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिन्हें खरीदने के लिए ज्यादा खर्चा आता है। सैमसंग (Samsung) से लेकर ऐप्पल (Apple) और वनप्लस (OnePlus) के फोन्स की कीमत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में हर कोई प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphones) नहीं खरीद पाता है। अगर आप भी किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद सकें हैं तो आपके लिए हमारे पास एक खास ऑफर, जिसके जरिए कम कीमत में आप प्रीमियम फोन खरीद सकते हैं।
सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन
सैमसंग के एक प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 1.34 लाख रुपये है, जिसे काफी कम कीमत में घर लेकर आने का मौका मिल रहा है। दरअसल, सैमसंग के ऐलान के तहत कंपनी के 1.34 लाख रुपये वाले प्रीमियम फोन को ग्राहक सिर्फ 4,584 रुपये देकर घर ले आ सकते हैं।
सैमसंग ने किया ये ऐलान
भारतीय ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए सैमसंग ने ऐलान किया कि भारत में लोग ब्रांड के अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन्स को 24 महीनों की आसान किस्तों से घर लेकर जा सकते हैं। कंपनी ने नो-कोस्ट ईएमआई प्लान (No-Cost EMI Plan) का ऐलान किया।
Samsung Galaxy Premium Smartphones
सैमसंग के No-Cost EMI प्लान के तहत ब्रांड का प्रीमियम स्मार्टफोन 24 महीनों की किस्तों के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस22 (Samsung Galaxy S22) को EMI से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 3,042 रुपये 24 महीनों तक भरने होंगे। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) को सिर्फ 4,584 रुपये देकर खरीद सकते हैं, जिसकी असल में कीमत 1,34,999 रुपये है। No-Cost EMI स्कीम के जरिए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Samsung Galaxy Z Fold 3) सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Samsung Galaxy Z Flip 3) भी खरीद सकते हैं।
ऐसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
सैमसंग ने नो-कोस्ट ईएमआई प्लान को 24 महीनों के लिए ऑफर किया है, जिसका लाभ आप कंपनी के आधिकारिक आउटलेट से उठा सकते हैं। इस ऑफर को HDFC Bank के जरिए इन्ट्रोड्यूस किया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.