नई दिल्लीः टेक कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग समय-समय पर करती रहती हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह ग्राहकों को लुभाकर बिक्री को बढ़ाना होता हैं, जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। फ़िनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल अब नोकिया हैंडसेट बनाती है. हाल ही में कंपनी ने भारत में नोकिया 2.4 लॉन्च किया है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो रही है।
नोकिया 2.4 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्टफ़ोन ऑफ़लाइन रीटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। नोकिया 2.4 दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफ़र के तौर पर नोकिया 2.4 कस्टमर्स को 3,550 रुपये के वैल्यू का Jio डेटा दिया जाएगा।
नोकिया 2.4 का भारत में एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इस फ़ोन की एक बड़ी ख़ासियत ये है कि ये प्योर एंड्रॉयड पर चलता है। इसकी क़ीमत 10,399 रुपये है।
- नोकिया स्मार्टफोन के फीचर्स
नोकिया 2.4 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफ़ोन में Android 10 पर चलता है।
नोकिया 2.4 के साथ कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसमें दो साल तक एंड्रॉयड के अपडेट मिलेंगे यानी एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 तक के अपडेट मिल ही जाएंगे। नोकिया 2.4 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
नोकिया 2.4 में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हेडफ़ोन जैक है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. लेकिन कंपनी को USB Type C देना चाहिए था। इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स में USB Type C दिए जाने लगे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.