Redmi Note 10 Today sale: Redmi के इस स्मार्टफोन को आज यानी 16 मार्च को पहली सेल के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर की जा रही है। बता दें कि कंपनी की तरफ से Note 10 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। रेडमी नोट 10 में कई धांसू फीचर्स शामिल किये गए हैं। वहीं इस सेल के तहत रेडमी के ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कंपनी 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। रेडमी के ग्राहक इस स्मार्टफोन को अब कुछ ही देर में खरीद सकेंगे।
Redmi Note 10 specification
रेडमी के इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रॉन्ज, डॉर्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले भी शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 678 दिया गया है। स्मार्टफोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX582 सेंसर के साथ आता है। अगर अन्य कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.