Redmi Note 10 Pro Max vs Poco M3: भारत में स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। ऐसे में टेक कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अभी पिछले दिनों ही xiaomi कंपनी ने Redmi Note 10 Pro Max को भारतीय मार्किट में लॉन्च किया था। रेडमी के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं POCO M3 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। तो आईये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में से आपके बजट के हिसाब से कौन सा बेस्ट है।
Redmi Note 10 Pro Max के फीचर्स
अगर सबसे पहले Redmi Note 10 Pro Max में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 732G शामिल किया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है,जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है।
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत
कीमत की बात करें तो 6GB रैम 64GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में पेश किया गया है। जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
Poco M3 के फीचर्स
पोको कंपनी ने पिछले दिनों ही Poco M3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcoom Snapdragon 662 का इस्तेमाल किया गया है। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध करवाया गया है, जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और येलो तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.