---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। Xiaomi अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लेकर आ रहा है। अभी पिछले ही दिनों कंपनी ने Redmi Note 11T 5G को भारतीय मार्केट में पेश किया था। वहीं, अब चीन मार्केट में Xiaomi ने मॉनिटर 27-इंच 4K के साथ एक Redmi मॉनिटर भी लॉन्च कर दिया है। Redmi मॉनिटर 27-इंच प्रो के रूप में डब किया गया, यह डिवाइस 2K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। आइए एक नजर डालते हैं इस मॉनिटर के फीचर्स पर...
Redmi मॉनिटर 27-इंच प्रो स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नया रेडमी मॉनिटर मॉडल नंबर RMMNT27NQS के साथ आता है। इसमें 27 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल (2K), 16.7 मिलियन रंग और 300 निट्स ब्राइटनेस है। स्क्रीन 100% sRGB कलर सरगम और DC डिमिंग को सपोर्ट करती है। चूंकि यह एक बजट मॉडल है। इसमें एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक डीपी 1.2 और एक ऑडियो पोर्ट है।
Redmi मॉनिटर 27-इंच प्रो की कीमत
Redmi मॉनिटर 27-इंच प्रो की चीन में कीमत 1,599 ($ 251) है। लेकिन सीमित समय के लिए इसे $219 (लगभग 16,528 रुपये) में बेचा जाएगा। डिवाइस 3 साल की वारंटी के साथ आता है और यह पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है। हालांकि, इसे ग्लोबल मार्केट में कब तक पेश किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.