नई दिल्लीः स्मार्टफोन्स कंपनी रेडमी सेल बढ़ाने को अब नए-नए प्रोडक्ट को जल्द लॉन्च करने में लगी है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में लॉकडाउन लगने से रेडमी की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे कंपनियों को खासा आर्थिक नुकसान पहुंचा है। अब रेडमी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच बाजार में लॉन्च कर दी है। रेडमी नोट 9 Pro 5G और रेडमी नोट 9 5G स्मार्टफोन्स के साथ रेडमी वॉच से भी पर्दा उठा दिया गया है। स्मार्टवॉच में एक स्क्वायर शेप डायल दिया गया है। यह वॉच सभी फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। जैसा कि हमने बताया कि अभी यह वॉच सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है और ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
रेडमी वॉच की कीमत 299 युआन (करीब 3,400 रुपये) है और इसकी बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टवॉच को लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 269 चीनी युआन के दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन रेडमी वॉच को मी वॉच लाइट के साथ दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
रेडमी वॉच ब्लैक, वाइट और नेवी ब्लू कलर में आता है। पिंक और ग्रीन समेत कई अलग-अलग कलर में स्ट्रैप्स मिलेंगे। इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच कलर एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 320 x 320 पिक्सल है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5डी ग्लास लेयर दी गई है। यह मी फिट ऐप को सपॉर्ट करता है और यूजर्स 120 से भी ज्यादा वॉच फेस चुन सकते हैं।
रेडमी वॉच में 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इनमें रनिंग, साइकलिंग और इंडोर स्विमिंग शामिल है। यह वॉच 50 मीटर तक गहरे पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगी। इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए एक हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्लीप मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और दूसरे अलर्ट भी यह वॉच ऑफर करती है। स्मार्टवॉच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC के साथ आती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.