नई दिल्लीः टेक कंपनियों में शाओमी बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है, जो समय-समय पर ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च करती रहती हैं। शाओमी के बजट हैंडसेट रेडमी 9 पावर ने भारत में दस्तक दे दी है। नए रेडमी 9 पावर में क्वाड रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है।
रेडमी का यह लेटेस्ट फोन MIUI 12 के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि रेडमी 9 पावर पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 4G का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। लेकिन कैमरा, रैम और स्टोरेज का फर्क है। रेडमी का यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एम11, वीवो वाई20 और ओप्पो ए53 को टक्कर देगा।
- जानिए स्मार्टफोन्स की कीमत
रेडमी 9 पावर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है। यह फोन ऐमजॉन व Mi.com पर ऑनलाइन मिलेगा। इसके अलाव मी होम्स, मी स्टूडियोज और मी स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा।
- स्मार्टफोन के फीचर्स
ड्यूल-सिम वाला रेडमी 9 पावर एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डॉट ड्रॉप स्क्रीन है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, अड्रेनो 610 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी रैम है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी 9 पावर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। रेडमी नोट 4जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। रेडमी के इस फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) फेस अनलॉक सपॉर्ट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.