नई दिल्ली: रियलमी कंपनी ने पिछले ही दिनों अपनी रियलमी 8 सीरीज के तहत Realme 8 और Realme 8 Pro को लॉन्च किया था। वहीं, अब इसी कड़ी में कंपनी ने X7 सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Realme X7 Pro Extreme Edition को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में दिए गए अगर अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 90Hz रिफ्रेश रेट और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल किया है। तो आईये आपको बताते हैं स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ ...
Realme X7 Pro Extreme Edition की कीमत
इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2299 युआन लगभग 25,600 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2599 युआन करीब 29,000 रुपये है। फोन को ब्लैक फॉरेस्ट और कैसल स्काई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Realme X7 Pro Extreme Edition Specification
इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस फोन में Dimensity 1000+ चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज शामिल किये गए हैं।
Realme X7 Pro एक्सट्रीम एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल f / 2.25 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर, और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में f / 2.5 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल किया गया है।
अगर पावर बैकअप की बात करें तो फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है,जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.