Realme X7 5G price cut: अगर आप रियलमी के ग्राहक हैं और आप नया 5 जी धांसू स्मार्टफोन खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अभी Realme X7 5G स्मार्टफोन को बेहद ही सस्ते दामों पर उपलब्ध करवया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को आप Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल के तहत उपलब्ध करवाया गया है। 16 मार्च से फ्लिपकार्ट पर Electronic Sale की शुरुआत हो चुकी है, जो 20 मार्च तक जारी रहेगी। सेल में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। तो आईये जानते हैं मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में डिटेल से...
Realme X7 Specification
Realme X7 में 6.4 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है। इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन ए़ंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4,310mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U ऑक्टा कोर CPU का इस्तेमाल किया गया है। Realme X7 में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा रहा है। कैमरे की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल किया गया है।
Realme X7 पर मिल रही छूट
कीमत की बात की जाए तो Realme X7 के 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। अगर ऑफर की बात करें तो Realme X7 स्मार्टफोन को ग्राहक खरीदने के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को No Cost EMI के तहत भी खरीदा जा सकता है। आप American Express क्रेडिट कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन को 961 रुपये प्रति माह ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड के जरिए 684 रुपये प्रति महीने ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.