---- विज्ञापन ----
News24
Realme Techlife Watch R100: भारतीय बाजार में रियलमी के कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें स्मार्टफोन, स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच समेत ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। जून महीने में रियलमी अपना नया स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को पेश करने की तैयारी में है। रियलमी सी30 स्मार्टफोन और रियलमी टेकलाइफ वॉच आर100 को भारत में जल्द पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रियलमी सी30 स्मार्टफोन 20 जून को भारत में दोपहर 12 बजे के बाद लॉन्च किया जाएगा। कंपनी रियलमी सी30 को आधिकारिक यूट्यूब चैनल में लाइव स्ट्रीम के जरिए पेश करेगी। इसके कुछ दिनों बाद कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में पेश करेगी। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Realme Techlife Watch R100 Launch Date Price in India
अगल सप्ताह यानी 23 जून को भारत में रियलमी की नई स्मार्टवॉच टेकलाइफ आर100 मार्केट में पेश की जाएगी। इस दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर Realme Techlife Watch R100 को लॉन्च किया जाएगा।लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स और खासियत सामने आ चुके हैं।
Realme Techlife Watch R100 Specifications
Realme Techlife Watch R100 का डिस्प्ले कलर फीचर समेत 1.32 इंच में राउंड डायल का होगा। इसमें स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ पेस किया जाएगा। इसके तहत फोन पर आ रही कॉलिंग वॉच के जरिए उठाया जा सकता है।
Realme Techlife Watch R100 Price and Availability
रियलमी का Techlife Watch R100 दो कलर ऑप्शन में मौजूद होगा, जिसमें क्रीम और ब्लैक कलर शामिल होंगे। Realme Techlife Watch R100 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस वॉच को 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme TechLife Watch Series
आपको बता दें कि Realme TechLife Watch के सीरीज में दो वॉच पहले ही लॉन्च हो चुकी हैं। इनमें पहली Realme TechLife Watch S100 और दूसरी Realme TechLife Watch SZ100 स्मार्टवॉच शामिल है। बात करें TechLife Watch S100 की तो इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है 530 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्टॉपवॉच, वॉकिंग, रनिंग वेदर अपडेट, फ्लैशलाइट, अलार्म जैसे फीचर्स शामिल है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.